रीट परीक्षा Gen, OBC, SC, ST केटेगरी की कट ऑफ, इतने मार्क्स लाने वाले होंगे पास REET Cut Off 2025

REET Cut Off 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा REET परीक्षा 2025 की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी इसे reet2024.co.in पर जाकर देख सकते हैं. अब अभ्यर्थियों की उत्सुकता REET 2025 के रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स को लेकर है.

REET 2025 परीक्षा जानकारी

विवरण जानकारी
बोर्ड का नाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER)
परीक्षा का नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)
परीक्षा तिथि 27 और 28 फरवरी 2025
परीक्षा स्तर लेवल 1 और लेवल 2
उत्तर कुंजी जारी अप्रैल 2025
रिजल्ट स्थिति जल्द जारी होगा
आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in

REET 2025 Cut Off Marks

REET कट ऑफ हर वर्ष अभ्यर्थियों की संख्या, पेपर का कठिनाई स्तर, और रिक्त पदों की संख्या के आधार पर तय की जाती है. यहां हमने पिछली परीक्षाओं के आधार पर REET 2025 की अनुमानित कट ऑफ दी है:

यह भी पढ़े:
पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास रिजल्ट, मोबाइल से भी चेक कर सकते है अपना रिजल्ट Punjab Board 10th 12th Result

Level 1 (Expected Cut Off):

केटेगरी अनुमानित कट ऑफ (%)
जनरल 65–70%
ओबीसी 60–65%
एससी 55–60%
एसटी 50–55%

Level 2 (Expected Cut Off):

केटेगरी अनुमानित कट ऑफ (%)
जनरल 60–65%
ओबीसी 55–60%
एससी 50–55%
एसटी 45–50%

REET 2025 में पास होने के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स

REET परीक्षा में योग्यता अंक कैटिगरी वाइज तय होते हैं. नीचे न्यूनतम पासिंग मार्क्स की जानकारी दी गई है:

यह भी पढ़े:
मध्यप्रदेश बोर्ड की 8वीं क्लास रिजल्ट, ऐसे ऑनलाइन चेक करे अपना रिजल्ट MP Board Class 8th Result Date 2025

केटेगरी न्यूनतम योग्यता अंक (%)

जनरल 60%
ओबीसी / EWS 55%
एससी / एसटी 50%
महिला / दिव्यांग 45%

REET रिजल्ट और कट ऑफ की घोषणा कब होगी?

REET 2025 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा मई के दूसरे सप्ताह तक होने की संभावना है. रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे reet2024.co.in पर नजर बनाए रखें.

कैसे चेक करें REET 2025 का रिजल्ट और कट ऑफ?

  • reet2024.co.in पर जाएं
  • “REET 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें
  • सबमिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा
  • “Cut Off PDF” लिंक से ऑफिशियल कट ऑफ भी देखें

यह भी पढ़े:
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास रिजल्ट 2025, घर बैठे मोबाइल से चेक करे रिजल्ट BSEB Board 12th Result 2025

Leave a Comment