राजस्थान 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट पर बड़ी खबर, रोल नंबर से ऐसे चेक करे रिजल्ट RBSE 10th 12th Board Result

RBSE 10th 12th Board Result: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल लाखों छात्र बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर की जाएगी.

एक साथ आ सकते हैं तीनों स्ट्रीम के परिणाम

माना जा रहा है कि इस बार आरबीएसई आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि (DOB) दर्ज कर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.

ऑनलाइन ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड रिजल्ट

रिजल्ट देखने के स्टेप्स:

यह भी पढ़े:
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट के लिए उल्टी गिनती शुरू! इस लिंक से चेक करे 10वीं 12वीं रिजल्ट HBSE 10th 12th Result 2025
  • राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर RBSE 10th Result 2025 या RBSE 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • सबमिट करने पर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
  • भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी या स्क्रीनशॉट सेव कर लें.

मोबाइल से SMS भेजकर भी मिलेगा रिजल्ट

इंटरनेट की समस्या या ट्रैफिक के चलते वेबसाइट खुलने में दिक्कत हो तो SMS से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

SMS से रिजल्ट देखने का तरीका:

  • मैसेज बॉक्स खोलें.
  • टाइप करें: RJ10<स्पेस>रोल नंबर
  • भेजें: 5676750 या 56263 पर

कुछ ही मिनटों में आपके नंबर पर रिजल्ट मैसेज आ जाएगा.

परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक जरूरी?

यह भी पढ़े:
हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं क्लास रिजल्ट, यहां रोल नंबर डालकर चेक करे ऑनलाइन रिजल्ट HBSE Result 2025
  • राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए जरूरी है कि छात्र:
  • हर विषय में कम से कम 33% अंक हासिल करें.
  • कुल मिलाकर भी 33% अंकों से पास होना अनिवार्य है.
  • राजस्थान बोर्ड का ग्रेडिंग सिस्टम (RBSE Grading System 2025)
  • 60% से ऊपर अंक लाने वाले छात्र आएंगे फर्स्ट डिवीजन में
  • 45% से 59% अंक पाने वाले होंगे सेकंड डिवीजन में
  • 33% से 44% के बीच अंक लाने वालों को मिलेगा थर्ड डिवीजन

ऑनलाइन मार्कशीट होगी प्रोविजनल

जब छात्र रिजल्ट चेक करेंगे, उन्हें प्रोविजनल स्कोरकार्ड ही मिलेगा. इसमें होगा:

  • छात्र का नाम
  • हर विषय में मिले अंक
  • रिजल्ट की स्थिति (पास/फेल)
  • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त करें.

गलती हो तो तुरंत करें सुधार की पहल

यदि स्कोरकार्ड में किसी भी तरह की त्रुटि या टाइपो नजर आए, जैसे नाम की स्पेलिंग, अंक आदि में गड़बड़ी, तो छात्र को चाहिए कि वे तुरंत अपने स्कूल प्रशासन या बोर्ड से संपर्क करें.

कहां से मिलेगा रिजल्ट?

  • RBSE बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए ये हैं आधिकारिक और वैकल्पिक प्लेटफॉर्म:
  • rajresults.nic.in
  • rajeduboard.rajasthan.gov.in
  • SMS – RJ10 <स्पेस> Roll Number to 5676750 / 56263

यह भी पढ़े:
रीट एग्जाम लेवल 1 और लेवल 2 रिजल्ट, मोबाइल से रोल नंबर डालकर करे चेक REET Result 2025

Leave a Comment